टिहरी। मूल निवास एवं भू कानून जनांदोलन टिहरी द्वारा मूल निवास भू-कानून जागृति अभियान चलाने के तहत ढ़रसाल गाँव के ग्रामीणों से जनसंपर्क कर अभियान का शुभारंभ किया। ढ़रसाल गाँव टिहरी जिले के उन गाँव मे से एक है, जिन्होंने स्वयं ही उत्तराखंड से बाहरी लोगों को जमीन ना बेचने का निर्णय लिया।
ग्रामीणों द्वारा अपनी जमीनों को ना बेचने के निर्णय का स्वागत करते हुए ग्राम सभा के प्रतिनिधि एवं जागरूक ग्रामीणों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। समिति द्वारा सर्वप्रथम गाँव के भुम्याल भैरव देवता के दर्शन कर उनका आह्वान किया तथा शपथ ली कि हम सभी भुम्यालों, ग्राम एवं लोक देवी-देवताओं के मार्गदर्शन मे इस आंदोलन को आगे बढ़ायेंगे।
Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308