देहरादून 29 मार्च। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने कांग्रेस की शिकायत को उनका राजनैतिक दोगलापन करार दिया है। क्योंकि जिनके नेता दिन में कई मर्तबा रोजा अफ्तार पार्टियों में शान से टोपी पहनते हैं, आज उनको अपनी ऐसी फोटों से भी अपमान महसूस हो रहा है।
पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सवालों का ज़बाब देते हुए उन्होंने कांग्रेस की पुलिस में दी गई शिकायत को बेबुनियाद और सच्चाई से मुंह फेरने वाला कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विषय पर जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी, उसमें पूर्णतया सहयोग किया जाएगा।
लेकिन असल सवाल कांग्रेस पार्टी के नेताओं से बनता है जिन्हें समुदाय विशेष की टोपी पहने दिखने में अपना अपमान महसूस हो रहा है। उनका यह तर्क कि तथाकथित चित्र में उन्हें समुदाय विशेष से जोड़ा गया वह आपत्तिजनक है, हैरान करता है। जबकि यही सब लोग रमजान के महीने में लगातार एक के बाद एक रोजा इफ्तार की पार्टी का स्वाद ले रहे हैं। जहां ये लोग उनकी दी गई ऐसी टोपियों को सौहार्द के नाम पर पहनते हैं। इतना ही नहीं मीडिया को बुलाकर ऐसे कार्यक्रम की फोटो खिंचवाते हैं और सोशल मीडिया इन तमाम फोटो से भरे रहते हैं।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी है कि उन्हें अपनी दोगली राजनीति छोड़ जनता को सच बताना चाहिए। उन्हें बताना होगा कि उन्हें मुस्लिम समुदायों की टोपी पहनने में दिक्कत है, उसे पहने दिखने में उन्हें अपमान महसूस होता है। वो भी इतना कि उन्हें पुलिस में शिकायत करने की जरूरत महसूस होती है।
कांग्रेस की पुलिस में दी गई इस शिकायत को अल्पसंख्यक समुदाय को भी देखना चाहिए कि उनके वोट बैंक पर जिंदा पार्टी को आपके साथ पहचान दिखना भी स्वीकार नहीं। जो स्पष्ट दिखाता है कि इन कांग्रेसी नेताओं को समुदाय विशेष के मत तो चाहिए लेकिन उनके साथ बाहर दिखना नहीं चाहते है। मुस्लिम वर्ग को भी समझना चाहिए, कांग्रेस आपके मुद्दे ही नहीं आपके साथ मुलाकातों को भी पर्दे में रखना चाहते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा, कांग्रेस के झूठे आरोपों का जवाब तो हम कानूनी तरीके से दे ही देंगे। लेकिन कांग्रेस की दोगली राजनीति का ज़बाब, उत्तराखंड का हिंदू मुस्लिम, सभी समुदाय 2027 में अवश्य देंगे

Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308