Action: जमीन की खरीद फरोख्त मे करोड़ो का फेर, तीन पर कार्रवाई…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जनपद देहरादून के थाना रानी पोखरी क्षेत्र में जमीन की खरीद फरोख्त के नाम पर पांच करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

थाना रानीपोखरी के थानाध्यक्ष विकेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा जमीन की खरीद फरोख्त कर पांच करोड रुपये की धोखधडी करने वालें अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

शुक्रवार के रोज विशाल सिंह मनवाल पुत्र कुंवर सिंह निवासी रामनगर डाण्डा, थानों, रानीपोखरी ने थाने में आकर सूचना दी कि गडूल सूर्यधार रानीपोखरी में महावीर सिंह सुन्दरियाल पुत्र केशवनन्द सुन्दरियाल, माधव सुन्दरियाल पुत्र महावीर सिंह सुन्दरियाल और कृष्णा सुन्दरियाल पत्नी महावीर प्रसाद सुन्दरियाल निवासी उत्सव बिहार नजदीक अनुराग चौक देहरादून, द्वारा जमीन खरीद फरोक्त कर उनसे पांच करोड रुपये षडयंत्र रचकर हडप लिए गए। तहरीर के आधार पर संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Uttarakhand Headline
Author: Uttarakhand Headline

Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308

Leave a Comment

और पढ़ें

Read More Articles