देहरादून(आरएनएस)। पटेलनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाला इलाके में एक महिला को जहर देकर मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता यासमीन के भाई फरमान अली ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने बहनोई खालिद और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि फरमान अली निवासी पीर वाली गली, थाना मंडी जिला सहारनपुर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। फरमान अली के मुताबिक यासमीन की शादी करीब सात साल पहले खालिद से हुई थी। यासमीन और खालिद के दो बच्चे हैं। फरमान का आरोप है कि खालिद और उसके परिवार वाले यासमीन पर मायके की संपत्ति में हिस्सा लाने का दबाव बना रहे थे। यासमीन के इनकार करने पर पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ गया। आरोप है कि एक महीने पहले खालिद ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से यासमीन पर गोली चलाई थी। वह दीवार पर लग गई और यासमीन बाल-बाल बच गई। दीवार पर गोली का निशान अब भी मौजूद है। ताजा घटना बीते 12 नवंबर की है। आरोप है कि पति खालिद, सास शाहिना और ससुर जाबिर ने मिलकर सब्जी में जहर मिलाकर यासमीन को खाने के लिए दिया। सब्जी खाने के बाद यासमीन को उल्टियां होने लगीं और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसने तुरंत अपने मायके और पुलिस को सूचना दी। दून में रहने वाला एक रिश्ते का भाई पहुंचा। तब यासमीन घर में बेहोशी की हालत में मिली। कमरे में गिरी हुई सब्जी से जहरीली गंध आ रही थी। यासमीन को तुरंत राजकीय दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
ऊर्जा भवन में अवर अभियंता संवर्ग की 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आन्दोलन
‘यूपीजेईए द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करेगा सत्याग्रह’
देहरादून, उत्तराखंड़ पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन (यूपीजेईए) द्वारा ऊर्जा भवन मुख्यालय में अवर अभियंता संवर्ग की जायज 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आन्दोलन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सत्याग्रह किया जाएगा।
यूपीजेईए के सदस्य प्रदेश भर में यूपीसीएल में सहायक अभियंताओं की अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति किये जाने, 30.09.2005 तक सेवा में आये अवर अभियंताओं को जीपीएफ का लाभ दिए जाने, नवनियुक्त अवर अभियंताओ को टैरिफ सुविधा अनुमन्य किये जाने सहित 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आंदोलनरत हैं। इसी क्रम में एसोसिएशन द्वारा 23.08.2024 को यूपीसीएल प्रबंधन को दिए गए आंदोलन नोटिस के क्रम में चरणबद्ध तरीके से अपनी जायज मांगो के समर्थन में आंदोलन किया जा रहा है।
केन्द्रीय अध्यक्ष आनन्द रावत ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा यूपीसीएल में सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता मामले में उच्च न्यायालय के अन्तिम निर्णय के अनुसार कार्यवाही करते हुए अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों पर पदोन्नति किये जाने की मांग की जा रही है। यूपीसीएल प्रबंधन द्वारा पहले न्यायालय में मामले के लंबित रहने को लेकर हीलाहवाली की जा रही थी और अब अंतिम निर्णय आने के उपरान्त क्लेरिफिकेशन के नाम पर अनावश्यक रूप से मामले को लटकाया जा रहा है। वर्षो से पदोन्नति लटकाए जाने से स्प्ष्ट होता है कि निगम प्रबंधन उत्तराखण्ड मूल के अवर अभियंता संवर्ग के सदस्यों के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है। एसोसिएशन के सदस्यों में इससे भारी रोष है।
केन्द्रीय महासचिव पवन रावत ने कहा कि एसोसिएशन की यूपीसीएल मुख्यालय में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) आरजे मलिक की अध्यक्षता में वार्ता हुई, जिसमें कोई समाधान नहीं निकल पाया। अतः एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पूर्व निर्धारित आंदोलन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा भवन मुख्यालय में सत्याग्रह किया जाएगा।
सत्याग्रह में एसोसिएशन के तीनों निगमों के पदाधिकारी एवं सदस्य प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने समस्त सदस्यों से सत्याग्रह कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने एवं सफल बनाने की अपील की।
गुरुनानक देव जी की 555 वीं जयन्ती पर ‘गुरुपरब’ का भव्य आयोजन
देहरादून, रेसकोर्स में गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा आयोजित सिख पन्त के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की 555 वीं जयन्ती पर ‘गुरुपरब’ का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में माथा टेक कर लंगर प्रसाद को ग्रहण किया।
गुरुद्वारा सिंह सभा देहरादून द्वारा आज गुरु के दर्शन करने के उपरांत कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी सहित कई गणमान्य भक्तों का ‘ सरोपा ‘ पहनाकर सम्मान किया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि गुरुपरब का त्योहार समाज को गुरुनानक जी के त्याग और समर्पण की शिक्षा देता है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने उत्तराखंड सिख फेडरेशन द्वारा 10 वर्षों से रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया। थापर ने सिख समाज द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की सराहना करी ।
कार्यक्रम में (यूएसएफ) उत्तराखंड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह , महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी व अन्य ने भाग लिया।
Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308