गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के सुनियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान बनाए जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इन दोनों धामों के मास्टर प्लान में वर्ष 2041 की आवश्यकता के अनुमानों को आधार मान कर अपेक्षित अवस्थापना सुविधाओं के तेजी से विकास के साथ ही सुविधा, सुगमता, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और कूड़ा निस्तारण जैसे अहम पहलुओं को भी केन्द्र में रखे जाने का निश्चय किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में मास्टर प्लान के शुरूआती प्रारूप पर चर्चा में स्पष्ट किया गया है कि धामों के धार्मिक स्वरूप और परंपराओं को कायम रखने के साथ ही इनकी धारण क्षमता को बढाते हुए स्थानीय लोगों के हितों और आजीविका संवर्द्धन में सहायक प्राविधान सुनिश्चित किए जाने पर भी ध्यान दिया जाएगा।
Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308