स्कूलों के खुलने व छुट्टी के समय शहर के विभिन्न मार्गों पर यातायात का दबाव बढने तथा उससे आम जनमानस को होने वाली दिक्कतों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात को शहर के क्लस्टर एरिया में स्थित स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय का आगणन करने व स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय में आपसी सामंजस्य के साथ परिवर्तन कर उससे यातायात के दबाव में पडने वाले असर का आंकलन करने के निर्देश दिये गये थे,
जिस पर पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा शहर के क्लस्टर एरिया ईसी रोड, राजपुर रोड, नेहरू कालोनी आदि क्षेत्रों में स्थित 21 बडे स्कूलों को चिन्हित किया गया है, जिनके खुलने व बंद होने के समय में परिवर्तन कर यातायात के दबाव को कम किया जा सकता है। उक्त सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को पत्राचार के माध्यम से उक्त स्कूलों की समय सारणी में परिवर्तन हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308