देहरादून। श्री सिद्वेश्वर महादेव समिति पशुपति आश्रम, केदारपुर द्वारा श्री सिद्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना की गई। यह आयोजन मंदिर की स्वर्ण जयंती से पूर्व की जा रही श्री सिद्वेश्वर महादेव समिति पशुपति आश्रम, केदारपुर द्वारा श्री सिद्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना की गई। यह आयोजन मंदिर की स्वर्ण जयंती से पूर्व की जा रहीतैयारियों के क्रम में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मंदिर के आचार्य पंडित रामानंद शास्त्री व्यास ने सभी श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए भगवान शिव से सभी के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। समिति के अध्यक्ष एस.बी. थापा ने कहा कि मंदिर के विकास के लिए समाज के लोगों से जो सहयोग मिल रहा है, उसके लिए समिति आभारी है और आगे भी इसी तरह सामूहिक सहयोग से मंदिर परिसर को विकसित किया जाएगा।
मूर्ति स्थापना के अंतर्गत द्वारपाल के रूप में दो शेरों की मूर्ति, पंचमुखी हनुमान, शिव परिवार, भगवान विष्णु-लक्ष्मी, राम दरबार, राधा-कृष्ण, संतोषी माता एवं नंदी की मूर्ति स्थापित की गई। इसके साथ ही मंदिर के पूर्व महंत स्वर्गीय लक्ष्मण दास एवं स्वामी आत्म चैतन्य महाराज की प्रतिमाओं की भी स्थापना की गई। ये मूर्तियां अनेक श्रद्धालुओं द्वारा सहयोग स्वरूप उपलब्ध कराई गईं।
मूर्ति स्थापना में अजीत राणा, पदम बहादुर थापा, अनुज सैनी, रजनीश काम्बोज, श्रीमती अन्नु सिंह, डॉ. अजय शर्मा, कर्नल (सेनि) एस.एस. कंवर, रविन्द्र सिंह राणा सहित अन्य लोगों का योगदान रहा। वहीं समारोह के दौरान सुरेश प्रजापति द्वारा भंडारे की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में महिला सेवादल का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर किशन थापा, अमर थापा, अशोक थापा, मोहित काम्बोज, संजय कटियार, संध्या थापा, देवेंद्र थापा, अशोक घले, प्रेम घर्ती, दीपक सती, पं. दुर्गा प्रसाद पौडेल, अरूणा पुन, कमला थापा, विजेश्वरी कुंवर, मंजू थापा, पं. संजय खंकरियाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308
