Search
Close this search box.

हल्द्वानी की दोनों नाबालिक छात्राएं पुलिस को बरामद और पांच किशोर युवा भी गिरफ्त में में

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उपरान्त इन सभी के द्वारा आपराधिक षड्यन्त्र करते हुए उक्त अपहर्ता बालिकाओं के सम्बन्ध में पुलिस को गुमराह करते हुए उन्हें किसी अन्य स्थान पर भेज दिया गया। जिसके द्वारा पुलिस को कोई सूचना नहीं दें गयी थी। मामले को छिपाया गया था। इसके पश्चात पुलिस टीमों द्वारा उझानी, बदायू, बरेली, काशीपुर, मुरादाबाद, ९ दिल्ली के सभी सम्भावित बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों के लगभग 200-250 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये जिससे गुमशुदाओं व संदिग्ध बालक ट्रेन से बैठकर बरेली से ९ दिल्ली जाना ज्ञात हुआ। गुमशुदाओं की तलाश हेतु मुखबिर लगाए गए। पुलिस टीमो द्वारा गुमशुदाओ व संदिग्ध बालक की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी के दौरान थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी व अन्य नियुक्त पुलिस टीम द्वारा आज 25/06/2024 को मुखबिर की सूचना पर दोनों अपहृत बालिकाओं को रेलवे स्टेशन मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया। विधि का उल्लघन करने वाला बालक उपरोक्त को संरक्षण में लिया गया और इनके साथ मौजूद आमिल को भी इस प्रकरण मे पूछताछ हेतु हल्दानी लेकर आये

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अपहर्ताओ से की गयी पूछताछ पर पाया गया कि आमिल द्वारा ही उक्त नाबालिग अपहृत बालिकाओं एव उक्त विधि विवादित किशोर को 02 दिन तक अपने घर में छिपाकर रखा गया एंव उन्हें भगाने में सहयोग करते हुए भागने के लिए 2000 रूपये भी दिए गये। निशा, उजैर उर्फ आसिफ व अब्दुल समी उर्फ भोला जिन्हें वृहद पूछताछ हेतु थाने तलब किया गया था,

 

 

 

 

 

 

 

से विस्तृत पूछताछ पर निशा, उजैर उर्फ आसिफ व अब्दुल समी उर्फ भोला द्वारा अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालिकाओ व बालक के बारे मे पूर्ण जानकारी होने के उपरान्त भी अपहृत नाबालिक लड़कियों को शरण देने तथा इनको छिपाने में मदद करने तथा अपहृत/गुमशुदा लडकियो के परिजनो तथा पुलिस प्रशासन को कोई सूचना नहीं देने के तथ्य प्रकाश में आये जिस कारण मुकदमा उपरोक्त में निशा उर्फ नूरीन पनि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बढाए उत्तर प्रदेश व उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश व अब्दुल् समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ताठन० 17 थाना बनभूलपुरा व आमित उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 368/120 भादवि हिरासत पुलिस में लिया गया।

 

नाबालिकों को गुमराह कर भगाने / संरक्षण देने वाले अभियुक्त आमिल पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, निशा उर्फ नूरीन पनि उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश 3-उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश, अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ला०न० 17 थाना बनभूलपुरा, विधि का उल्लघन करने वाले बालक को गिरफ्तार किया। बदायूं क्षेत्र में गई पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, उपनिरीक्षक संजीत राठौर प्रभारी एसओजी,

Uttarakhand Headline
Author: Uttarakhand Headline

Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles