जय शारदा जनकल्याण समिति व भिटौली स्वायित्व सहकारी नगम निगम हल्द्वानी द्वारा ललिता कापड़ी को मिला महिला सम्मान:

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय शारदा जनकल्याण समिति व भिटौली स्वायित्व सहकारी नगम निगम हल्द्वानी द्वारा ललिता कापड़ी को मिला महिला सम्मान:

18 मार्च 2025 जय शारदा समिति द्वारा संस्था के 12 वर्ष पूर्ण होने व महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित कर *मेयर गजराज सिंह बिष्ट,संस्था अध्यक्ष नीमा बिष्ट व अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।* साथ ही साथ इस अवसर पर नगर निगम हल्द्वानी के वर्तमान *मेयर गजराज सिंह बिष्ट* जी को अपनी पुस्तक *फ्रंट लाइन* भेंट की। संस्था ने इस अवसर पर 101 महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हल्द्वानी नगर निगम गजराज सिंह बिष्ट, वर्तमान नगर आयुक्त रिचा सिंह, सिटी मिशन मैनेजर ईश्वरी दत्त पंत, महाविद्यालय की हिंदी विषय की प्रवक्ता डॉ प्रभा पंत, जिला प्रोबेशन अधिकारी वर्षा रानी, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर अर्चना सिंह जय शारदा समिति की अध्यक्ष नीम बिष्ट व योगेश पाल सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।

Uttarakhand Headline
Author: Uttarakhand Headline

Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308

Leave a Comment

और पढ़ें

मुख्यमंत्री द्वारा माँ पूर्णागिरि मेला उद्घाटन में की गई घोषणा के तहत *जनपद चम्पावत के अंतर्गत लादीगाड़ (श्री पूर्णागिरि) एवं ठुलीगाड़ ,बाबलीगाड़ पम्पिंग पेयजल योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा महज 15 दिनों के भीतर वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है*।

Buzz4 Ai

Read More Articles