देहरादून। जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी के नेतृत्व में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की टीम ने आज चंन्दरनगर ,रेस्टकैंप ,रेसकोर्स ,धर्मपुर ,नेहरू कॉलोनी एवं डालनवाला क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्रवासियों को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक किया। क्षेत्रवासियों को पम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव की जानक
डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु लोगों को किया जागरूक
देहरादून। जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी के नेतृत्व में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की टीम ने आज चंन्दरनगर ,रेस्टकैंप ,रेसकोर्स ,धर्मपुर ,नेहरू कॉलोनी एवं डालनवाला क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्रवासियों को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक किया। क्षेत्रवासियों को पम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव की जानकारी दी एवं उसके लक्षणों के बारे में बताया।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया अचानक तेज सिर दर्द व बुखार का होना,मांसपेशियों तथा जोड़ मे दर्द होना तथा जी मिचलाना व उल्टी होना डेंगू के लक्षण है। उन्होने बताया कि डेंगू से बचाव हेतु पानी से भरे बर्तनों व टंकियों आदि को ढक कर रखें। उन्होने बताया कि डेंगू मच्छर दिन मे काटता है। इसलिए ऐसे कपड़े पहनें जो बदन को पूरी तरह ढक के रखे। जोशी ने बताया कि डेंगू के उपचार के लिए कोई खास दवा या वैक्सीन नही है। बुखार उतारने के लिए मरीज को पैरासिटामोल दिया जा सकता है लेकिन एस्प्रीन या इबुब्रेफिन का इस्तेमाल बिना चिकित्सक की सलाह के न करें।
Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308