दुःख: गुलदार ने मासूम को बनाया निवाला, कोहराम…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

टिहरी। मामला जनपद टिहरी के भिलांगना वन रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पूर्वाल का है जहां गुलदार ने आंगन में खेल रहे तीन साल के मासूम बच्चे को अपना निवाला बना दिया। पिछले लंबे समय से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार ज्यादा सक्रिय हो गए है। उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में बसे लोगों का वन्य जीवों से संघर्ष लंबे दशक से तो है ही लेकिन पिछले कुछ समय से यह संघर्ष ज्यादा बढ़ गया है। ब्याह कहना भी अनुचित नहीं होगा कि वनविभाग की लापरवाही के कारण पहाड़ों में पलायन के बाद बचे लोग इस गंभीर समस्या से जूझने पर मजबूर है।

ताजा मामला टिहरी के पूर्वाल ग्रामपंचायत का है जानकारी अनुसार रविवार की सांय पूर्वाल गांव के घंडियाल बीटा तोक में अंकित राज का तीन साल का पुत्र राजकुमार अन्य बच्चों के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। खेलते खेलते राजकुमार घर के पिछले हिस्से में चला गया। इसी बीच, घात लगाए गुलदार बच्चे पर झपट पड़ा। गुलदार के हमले को देख खेल रहे बच्चों ने शोर मचा दिया। परिजनों व ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की खोजबीन शुरू की। कुछ दूरी पर ग्रामीणों को बच्चे का क्षत विक्षत शव मिलते ही कोहराम मच गया। गुलदार शव के पास ही था।

Uttarakhand Headline
Author: Uttarakhand Headline

Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308

Leave a Comment

और पढ़ें

मुख्यमंत्री द्वारा माँ पूर्णागिरि मेला उद्घाटन में की गई घोषणा के तहत *जनपद चम्पावत के अंतर्गत लादीगाड़ (श्री पूर्णागिरि) एवं ठुलीगाड़ ,बाबलीगाड़ पम्पिंग पेयजल योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा महज 15 दिनों के भीतर वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है*।

Buzz4 Ai

Read More Articles