स्वच्छता ही सेवा है – 2024 अभियान के अन्तर्गत डालनवाला क्षेत्र में सफाई अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • बलबीर रोड़ चौराहे से तेग बहादूर रोड़ फव्वारा चौक तक सफाई का कार्य

आज दिनांक 23.09.2024 को प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, देहरादून (उत्तराखण्ड) द्वारा स्वच्छता ही सेवा है – 2024 अभियान के अन्तर्गत डालनवाला क्षेत्र में सफाई अभियान करवाया गया। जिसमें विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभाग द्वारा बलबीर रोड़ चौराहे से तेग बहादूर रोड़ फव्वारा चौक तक सफाई का कार्य करते हुये जनमानस को कूड़ा सड़क पर एवं इधर-उधर न डालने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर स्टाफ ऑफिसर एवं सहायक अभियन्ता इं० जी०एस० कौण्डल द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिये उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सफाई अभियान में अपर सहायक अभियन्ता इं० मुस्ताक आलम, श्री राजेश प्रसाद, कार्यअभिकर्ता श्री बलवीर, मेट श्री राजेश कुमार, श्री अंकित थापा, श्री अमन सिंह, श्री गणेश चन्द, श्री अंकित कुमार, श्री श्रवण कुमार, श्री प्रकाश सिंह धामी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Uttarakhand Headline
Author: Uttarakhand Headline

Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308

Leave a Comment

और पढ़ें

मुख्यमंत्री द्वारा माँ पूर्णागिरि मेला उद्घाटन में की गई घोषणा के तहत *जनपद चम्पावत के अंतर्गत लादीगाड़ (श्री पूर्णागिरि) एवं ठुलीगाड़ ,बाबलीगाड़ पम्पिंग पेयजल योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा महज 15 दिनों के भीतर वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है*।

Buzz4 Ai

Read More Articles