Search
Close this search box.

होटल एसोसिएशन गंगोत्री धाम की कार्यकारिणी गठित अनिल बने अध्यक्ष और निखिलेश बने सचिब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ABitFar
HomeTrending Nowहोटल एसोसिशन गंगोत

उत्तरकाशी, गंगोत्री धाम में होटल एसोसिएशन का गठन किया गया है। होटल एसोसिएशन श्री गंगोत्री धाम के अनिल नौटियाल अध्यक्ष और निखिलेश सेमवाल को सचिव निर्वाचित किया गया है। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव और चार धाम ततीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल और श्री गंगोत्री के पुरोहित महासभा के अध्यक्ष संजीव सेमवाल की अध्यक्षता में गंगोत्री धाम में गंगोत्री होटल एसोसिएशन का गठन किया गया। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
अध्यक्ष और सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष, जय किशन सेमवाल,उपाध्यक्ष: अवधेश सेमवाल, सुमन सेमवाल, मीडिया प्रभारी सतेंद्र सेमवाल, संयोजक रजनीकांत सेमवाल, विनीत सेमवाल, सह सचिव: शुभम सेमवाल , ईशान सेमवाल, सलाहकार: विकास सेमवाल, संजय सेमवाल, अखिलेश सेमवाल चुने गए ।
होटल एसोसिएशन गंगोत्री धाम के प्रवक्ता सतेंद्र सेमवाल ने बताया कि होटल एसोसिएशन के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को गंगोत्री मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित महासभा एवं समस्त पुरोहित समाज द्वारा बधाई दी गई।

बेरोजगारों के धरने में एकता विहार पहुंचे कांग्रेसी नेता धस्माना

देहरादून, राजधानी के एकता विहार सहस्त्रधारा रोड में चल रहे बेरोजगार संघ के अनशन, धरना, प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस का समर्थन देने आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना धरना स्थल पर पहुंचे, बेरोजगारों के साथ एक घंटा धरने पर बैठ कर उनकी मांगों को कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
धरने और अनशन पर बैठे बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे बेरोजगारों की सारी मांगों से पूर्ण रूप से सहमत हैं और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि राज्य में तत्काल पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड की भर्तियां शुरू की जाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आज पुलिस थाने व चौकियां खाली पड़ी हैं, प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले आठ सालों से पुलिस के सिपाहियों की भर्ती नहीं हुई है और प्रदेश भर में सिपाहियों, हैड कांस्टेबल व दरोगाओं के चालीस प्रतिशत स्वीकृत पद खाली पड़े हैं I जिसके कारण राज्य भर में अधिकांश पुलिस थानों, चौकियों में स्वीकृत तैनाती के सापेक्ष चालीस से पचास प्रतिशत कम फोर्स तैनात है I अगर किसी शहर में कोई बड़ा राजनैतिक सामाजिक या धार्मिक आयोजन होता है तो जिले के सारे थाने खाली हो जाते हैं और नतीजा यह होता है कि राष्ट्रपति व उप राष्ट्रपति के आगमन पर देहरादून और हरिद्वार में दिन दहाड़े डकैतियां पड़ जाती हैं क्योंकि अधिकांश पुलिस फोर्स वीआईपी ड्यूटी में तैनात होती है और अराधियों को अपराध करने का पूरा मौका मिल जाता है।
धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार को प्रदेश में तत्काल पुलिस भर्ती खोलनी चाहिए, क्योंकि आठ सालों से पुलिस भर्ती नहीं खुली, जिससे आठ साल पूर्व जो अभ्यर्थी पुलिस में जाने योग्य आयु का था वो अब ओवर ऐज हो गया है तो उसे एक अवसर मिले I इसके लिए कम से कम चार साल की आयु में छूट मिलनी चाहिए। धस्माना ने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती भी लंबे समय से लटकी पड़ी है उसको भी सरकार को खोलना चाहिए I कांग्रेस नेता ने कहा कि ऊर्जा निगम में जेई के ढाई सौ पद व टीजी 2 के बारह सौ पद खाली पड़े हैं, किंतु उनको सरकार ने फ्रीज कर रखा है और आउट सोर्सिंग के माध्यम से उनमें काम लिया जा रहा है जो राज्य के बेरोजगारों के साथ घोर अन्याय है। कहा कि वे इस संबंध में शीघ्र ही मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर मांग करेंगे और अगर सरकार नहीं मानी तो कांग्रेस इन मुद्दों पर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी I
धस्माना ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों को भाजपा सरकार की युवा विरोधी और बेरोजगार विरोधी मानसिकता को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हों या भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वे हर रोज डैमोग्राफी और यूसीसी की माला जपते मिलेंगे, किंतु राज्य में चरम पर बेरोजगारी, महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा, महंगाई पर कभी कुछ बोलते नहीं मिलेंगे, क्योंकि उनको इन मुद्दों से कोई लेना देना नही है और इनसे ध्यान भटकाने के लिए बेमतलब के यूसीसी और डैमोग्राफी बदल गई की रट लगाते मिलेंगे।
धस्माना ने कहा कि प्रदेश के नागरिक अब इनकी चाल को समझने लगे हैं और आने वाले समय में इनको सबक अवश्य सिखाएंगे। धरने में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल, प्रदेश संयोजक जे पी ध्यानी, सह संयोजक सुशील कैलुरा, सदस्य कार्यकारणी बिट्टू वर्मा, सचिन पुरोहित, विनोद तोमर,नितिन तोमर, अनिल चौहान, दीपक मेहरा, नवीन चौहान, सुमित, आदर्श सूद, निहाल सिंह आदि बेरोजगार युवा उपस्थित रहे।

Uttarakhand Headline
Author: Uttarakhand Headline

Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles