हरिद्वार, जनपद के ज्वालापुर रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में रविवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की वारदात हुई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार 1 सितम्बर की दोपहर लगभग 1 बजे करीब पांच छह बाइक सवार हथियारबंद बदमाश कपड़े से मुँह ढके हुए शोरूम में घुसे। बदमाशों ने मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल करते हुए बंदूक की नोक पर शोरूम से लगभग 5 करोड़ रुपये के बेशकीमती जेवरात लूट लिए और गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गए।
जनपद सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज मित्तल ने बताया कि बदमाशों ने शोरूम के मालिक पर भी गोली चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। रविवार को शोरूम का सुरक्षा गार्ड छुट्टी पर था, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं सर्राफा मंडल के अनुसार, इस क्षेत्र में यह पहली लूट की घटना नहीं है; करीब दो साल पहले भी इसी तरह की एक घटना हो चुकी है।
इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में दहशत फैला दी है, और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच में जुटी है और बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है।**
Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308