काशीपुर में बच्चों को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्राम मिस्सरवाला निवासी आबिद ने दी तहरीर में बताया कि बीती 15 अगस्त की शाम उसका बेटा कासिम घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी फुलजहां की बेटी अकसरा (14) से खेलने को लेकर विवाद हो गया।
Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308