2005 बैच की PCS अधिकारी निधि यादव को विजिलेंस ने दी क्लीन चिट
साल 2005 की पीसीएस अधिकारी निधि यादव को विजिलेंस ने अपनी जांच के बाद क्लीन चिट दे दी है. इस जांच के कारण निधि यादव का प्रमोशन भी रुका हुआ था. सीनियरिटी के लिहाज से साल 2021 में निधि यादव का आईएएस पर प्रमोशन होना था.
उत्तराखंड की सीनियर पीसीएस अधिकारी निधि यादव को विजिलेंस ने अपनी जांच के बाद क्लीन चिट दे दी है. निधि यादव की आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकायत आने के बाद शासन ने जांच के आदेश दिए थे. करीब एक साल पहले निधि यादव की विजिलेंस की खुली जांच के आदेश हुए ***