यमुनाघाटी/ उत्तरकाशी
*भूस्खलन से पांच गावो का सड़क मार्ग से टूटा कनेक्शन।*
मोरी तहसील के जखोल – लिवाड़ी मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा आया भूस्खलन की जद में।
भूस्खलन होने से सड़क की आवाजाही पर लगा ब्रेक।
सड़क आवाजाही बाधित से पांच गांव फिताडी, रेक्चा, हरिपुर, कासला और राला लिवाडी गांव का सड़क मार्ग से टूटा कनेक्शन।
ग्रामीण जंगल के रास्तों से कर रहे जोखिम में पैदल सफर।,**