एसएससी देहरादून द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी क्षेत्राधिकारियो, थाना प्रभारियो, चौकी प्रभारी, यातायात पुलिस के अधिकारियों को सभी प्रमुख चौराहों पर स्वयं उपस्थित रहकर प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित करने के दिये है निर्देश*
दून पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान सभी कांवड़ियों का स्वागत किया गया है व आज रात्रि को कावड़ यात्रा के नाम पर शहर में प्रवेश करने का प्रयास करने वाले बाइकों तथा तेज आवाज/बिना साइलेंसर/ वाहनों में डीजे बजा कर हुड़दंग करने वाले कावड़ियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियो को निर्देश दिए गए, जिस पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्राधिकारियों, थाना थाना प्रभारियों,
Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308