filter:
उत्तरकाशी की मधु का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान
राज्य के उत्तरकाशी जिले के ग्राम लक्षेश्वर की युवा कराटे खिलाड़ी मधु चौहान ने मलेशिया में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उनका देहरादून में पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी सहित खेल प्रेमियों ने स्वागत किया
प्रतियोगिता के बाद मधु देहरादून लौट आई है।यहां पहुँचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी नें अपने आवास पर मेरी बेटी का स्वागत किया। ओर उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी इस दौरान किशोर भट्ट जी द्वारा हमको मिलाया गया उनका हम दिल से शुक्रिया करते है वर्तमान में मधु चौहान माउंट लिट्रा जी स्कूल देहरादून पी टी आई के पद पर कार्यरत है माउंट लिट्रा जी के निर्देशक श्री सागर बसोया जी ओर सता मै मेरा भतीजा जगमोहन सिंह चौहान भी मौजूद रहे उत्तरकाशी जिले के लिए यह गौरव का छा रहा कि मलेशिया में आज इतराते प्रयोग का में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सतीश लौटने पर सुबह से मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी जी के नदी आवाज पर ग्राम सभा लक्ष्य सरवाड हाथ उत्तरकाशी की युवा कराटे खिलाडी मधु चौहान को सम्मानित किया गया इस अवसर पर अपने शेत्र के युवा नेता और मुख्यमंत्री से जनसंपर्क अधिकारी सोरभ जी श्री मंगल सिंह जी चौहान जगमोहन सुहाना दी सभी लोग उपस्थित रहे
Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308