मानसून को लेकर SDRF ने कसी कमर, सेनानायक SDRF श्री मणिकांत मिश्रा ने दिये आवश्यक दिशानिर्देश।*
आज दिनाँक 29 जून 2024 को सेनानायक SDRF श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा SDRF वाहिनी जॉलीग्रांट में मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में व्यवस्थापित SDRF टीमों से गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने मानसून सीजन के दौरान घटित होने वाली आपदाओं जैसे अतिवृष्टि, भूस्खलन, बादल फटना इत्यादि में अलर्ट दशा में रहते हुए प्रभावी प्रतिवादन हेतु SDRF कार्मिकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गये।