पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में उत्तरांचल ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस दौरान बैंक प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड में आपदा प्रभावितों की सहायता एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए ₹35,49,371 की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की।
मुख्यमंत्री धामी ने बैंक प्रबंधन के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों की ओर से मिल रहा यह सहयोग आपदा प्रभावितों की मदद और पुनर्वास कार्यों में बड़ी भूमिका निभा रहा है। इससे जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने में भी सहायता मिलेगी।
इस मौके पर बैंक के चेयरमैन हरिहर पटनायक, राजीव प्रकाश, भारती नौडियाल, हरीश कंडारी और महिपाल डसीला उपस्थित रहे।
Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308
