केदारनाथ से लौट रही बस हादसे का हुई शिकार
केदारनाथ से वापस लौट रही यात्रियों से भरी बस रविवार को हादसे का शिकार हो गई। गुप्तकाशी के पास सेमीधार में बस नीचे से आ रहे मैक्स वाहन को साइड देने के चक्कर में सड़क से नीचे खाई की तरफ चली गई।*
गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी और पैराफिट पर अटक गई। जानकारी के अनुसार, बस में 30 यात्री सवार थे। अगर बस खाई में गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था
Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308