गंगा नदी में डूब रहे पूरे परिवार को उत्तराखंड पुलिस ने बचाकर उनके लिए बनी फरिश्ता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गंगा में नहाते वक्त बाहर से आने वाले पर्यटकों की लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ रही है। तपोवन नीम बीच में बुधवार के रोज लखनऊ से आया एक परिवार गंगा में नहा रहा था। इस दौरान एक बच्चा तेज बहाव की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए माता-पिता भी गंगा में कूद गए। तीनों को डूबता देख आपदा राहत दल ने काफी मशक्कत के बाद पूरे परिवार को सकुशल गंगा से बाहर निकाला।

 

 

 

 

 

मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बुधवार की दोपहर तपोवन नीम बीच घाट पर गोपाल शुक्ला उनकी पत्नी रुचि शुक्ला और चार वर्षीय पुत्र ओम शुक्ला सभी निवासी बजरंग नगर, कृष्णा नगर, लखनऊ उत्तर प्रदेश

Uttarakhand Headline
Author: Uttarakhand Headline

Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308

Leave a Comment