COMMENTS
उत्तराखंड के इस ग्राम प्रधान के नाम एक बड़ी उपलब्धि, 27 को नेपाल में मिलेगा सम्मान; अन्य राज्यों में भी होते आए हैं सम्मानित
रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी को 27 अप्रैल में नेपाल के काठमांडू में सम्मानित किया जाएगा। ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि प्रौद्योगिकी उत्कृष्ट पुरस्कार 2024 का आयोजन काठमांडू में किया जा रहा है। जिसमें उन्हें सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने पर प्रदेश से एकमात्र निमंत्रण मिला है।
उन्होंने बताया कि इस तरह का सम्मान मिलने से उनमे एक नई ऊर्जा का संचार होगारानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी को 27 अप्रैल में नेपाल के काठमांडू में सम्मानित किया जाएगा। जिससे संबंधित पत्र नेपाल की संस्था डेमसोल की सीईओ नमिता घिमिरे की ओर से ग्राम प्रधान को मिला है। ग्राम प्रधान को यह सम्मान मिलने की जानकारी होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308