हल्द्वानी – शराब पीने के दौरान युवक को मारी गोली,क्षेत्र में मची सनसनी…
टीपीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के आनंदपुर गांव में शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में विवाद हो गया विवाद इतना बड़ा एक दोस्त ने दूसरे के सीने पर गोली मार दी. घटना देर रात की बताई जा रही है फिलहाल गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल है जिसको इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है. घायल की हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने आरोपित की पहचान कर ली है आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय किशोर मूलरूप से नेपाल व हाल देहरादून का का रहने वाला है किशोर आनंदपुर गांव में रहने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती है ।
Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308