लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण यानी दिनांक 19 अप्रैल को राज्य में पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना हैं।
जिसके चलते कल शाम 5 बजे के बाद प्रचार प्रसार बंद हो जाएगा, और चुनाव के दौरान हुडदंग न हो एवम शराब के सहारे मतदाताओं को प्रत्याशी प्रभावित न कर सकें इसके लिए प्रशासन ने निर्णय लिया हैं कि कल दिनांक 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक राज्य में मदिरा की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308