उत्तराखंड सरकार प्रदेश में निवेश को विशेष तवज्जो दे रही है. इसके लिए इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए अनुबंध को धरातल पर उतारने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. इस दिशा में सरकार ने उद्योगों से समन्वय और एमओयू ग्राउंडिंग के लक्ष्यों पर फोकस किया है. ऐसे में अब राज्य सरकार ने उद्योग से जुड़ी अहम जिम्मेदारियों पर निर्णय लेते हुए आईएएस अधिकारी विनय शंकर पांडेय पर भरोसा जताया है.
आईएएस विनय शंकर को दी गई ये अहम जिम्मेदारियां