देहरादून जनपद के डोईवाला ब्लॉक अंतर्गत पाववाला सौड़ा गांव में शुक्रवार को ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत आयोजित किसान चौपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाग लिया। खेतों के बीच खाट पर बैठकर उन्होंने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के सुझाव दिए। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे।
किसानों ने बीज, सिंचाई, विपणन, फसल बीमा योजना और उत्पादों के उचित मूल्य जैसी समस्याएं रखीं। लीची, बासमती चावल, कटहल और सब्जी उत्पादकों ने भी अपने मुद्दे साझा किए। श्री चौहान ने अधिकारियों को किसानों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए और कहा कि उत्तराखंड को हार्टिकल्चर का हब बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कार्य करेंगी।

Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308