देहरादून। थाना डालनवाला पुलिस ने परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल कराने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो सरगनाओं को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सीबीएसई द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेंडेंट की परीक्षा में अभ्यर्थियों से सात लाख रुपये लेकर ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए पेपर सॉल्व करवा रहा था। मामले में पहले ही 9 अभ्यर्थियों को रंगे हाथ पकड़ा जा चुका है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान विवेक सिंह निवासी जिला जींद, हरियाणा और श्रीकांत निवासी जिला रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्तों को डालनवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से मोबाइल फोन और एक सफेद स्विफ्ट कार बरामद की गई।
मामला 18 मई का है, जब दून इंटरनेशनल स्कूल, डालनवाला में परीक्षा के दौरान कुछ अभ्यर्थियों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। केंद्र व्यवस्थापक द्वारा थाना डालनवाला को सूचित किया गया, जिसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और परीक्षा केंद्र से 9 अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और हियरिंग बड्स के माध्यम से नकल करते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि इन अभ्यर्थियों को विवेक सिंह और श्रीकांत द्वारा हियरिंग बड्स और अन्य डिवाइस उपलब्ध कराई गई थीं, जिनके माध्यम से वे परीक्षा के दौरान सवालों के उत्तर अभ्यर्थियों को बाहर से बता रहे थे। इसके एवज में प्रति अभ्यर्थी सात लाख रुपये की डील की गई थी और एक-एक लाख रुपये एडवांस भी वसूले गए थे।

Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308