👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय परिसर से मानव सेवा एवं समर्पण की ऐसी महक आने लगती है कि यहां आने पर व्यक्ति अपने को ईश्वरीय सत्ता से नजदीक पाने लगता है।आज चिकित्सा पेशे में ऐसी सेवा व समर्पण के भाव का अकाल पड़ गया है।यह बात पीएचडी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सीईओ व सेक्रेटरी जनरल डा0 रणजीत सिंह मेहता ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को देखने एवं यहां सेवा भाव में लगे देश के विभिन्न स्थानों से आए विशेषज्ञ डाक्टरों के प्रति अपनी कृतज्ञता का भाव व्यक्त कर कही।उन्होंने पीएचडी फैमिली वेलफेयर तथा जगुआर फाउंडेशन की ओर से मायावती आश्रम के प्रबंधक स्वामी सुहिर्दयानंद जी महाराज एवं चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज को दस लाख रुपए का चेक भेंट करते हुए कहा अब हमने भी यहां हो रही मानव सेवा के अनुष्ठान में अपनी आहुतियां देने का संकल्प एवं इरादा बनाकर मजबूत रिश्ता जोड़ लिया है।उन्होंने देश के विभिन्न स्थानों से आए विशेषज्ञ डाक्टरों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग वास्तव में भगवान के रूप में यहां ऐसे लोगों की सेवा कर रहे है जो आपको अपना आशीर्वाद के अलावा कुछ नहीं दे सकते है। डा0 मेहता के साथ आए प्रमुख उद्यमी अनुज खन्ना ने कहा यहां निस्वार्थ मानव सेवा का दृश्य देखने का अवसर मिला है। दृश्य देखकर उन्हें न केवल आश्चर्य हुआ है बल्कि मैने इस स्थान को अपना मायका बनाकर अटूट संबंध स्थापित कर लिया है।

इस अवसर पर डा0 मेहता एवं अनुज खन्ना ने यहां चल रहे विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर में आए रोगियों से भी बातचीत की। नेत्र रोगियों का कहना था कि धर्मार्थ चिकित्सालय की बदौलत उन्हें और दुनिया देखने का अवसर मिला है।

दोनो अतिथियों का चिकित्सालय प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी मायाराज ने स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने गरीब रोगियों की सेवा का विस्तार करने का अवसर दिया है। आने वाले समय में चिकित्सालय द्वारा स्थानीय स्तर पर ही सभी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का योजना बनाई गई है। इस अवसर पर डा0 डी0 एस दुबे, डा0 अनुज सिंह, डा0 सौरव सान्याल, डा0 देव व्रत हलदार, डा0 गौतम सेन गुप्ता, डा0 सुदेशना, डा0 शांतनु, डा0 जयंत मंडल , डा0 गोपा मजूमदार आदि ने डा0 मेहता द्वारा सहयोग की प्रशंसा की। इस अवसर पी जी कालेज के प्रोफेसर प्रकाश लखेड़ा, शिक्षक लक्ष्मण सिंह मेहता, होटल व्यवसायी सुरेश ढेक आदि लोग मौजूद

Uttarakhand Headline
Author: Uttarakhand Headline

Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai

Read More Articles