Search
Close this search box.

मोदी ने सांसद अनिल बलूनी के घर मनाया igaas पर्व का त्यौहार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी ने उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनकर इस पर्व में हिस्सा लिया. इगास जैसे लोकपर्व हमारे सांस्कृतिक जीवन को समृद्ध बनाते हैं और हमें अपनी परंपराओं और जड़ों से जोड़ते हैं. पीएम मोदी का इस पर्व में हिस्सा लेना और इसे मनाना इस पर्व के महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने का संकेत है.*

 

पीएम मोदी ने मनाया इगास पर्व

 

पीएम मोदी ने दी इगास की शुभकामनाएं

 

पीएम मोदी ने सभी को इगास की शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री ने X और किए एक पोस्ट में लिखा, “उत्तराखंड के मेरे परिवारजनों सहित सभी देशवासियों को इगास पर्व की बहुत-बहुत बधाई! दिल्ली में आज मुझे भी उत्तराखंड से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी जी के यहां इस त्योहार में शामिल होने का सौभाग्य मिला. मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए.”*

 

पीएम मोदी ने आगे लिखा, “हम विकास और विरासत को एक साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुझे इस बात का संतोष है कि लगभग लुप्तप्राय हो चुका लोक संस्कृति से जुड़ा इगास पर्व, एक बार फिर से उत्तराखंड के मेरे परिवारजनों की आस्था का केंद्र बन रहा है.”*

 

उत्तराखंड के मेरे भाई-बहनों ने इगास की परंपरा को जिस प्रकार जीवंत किया है, वो बहुत उत्साहित करने वाला है. देशभर में इस पावन पर्व को जिस बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है, वो इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. मुझे विश्वास है कि देवभूमि की यह विरासत और फलेगी-फूलेगी.”*

 

उपराष्ट्रपति और रक्षा मंत्री भी हुए इगास पर्व में शामिल

 

क्यों मनाया जाता है इगास बग्वाल त्योहार?

 

इगास बग्वाल को दिवाली के 11वें दिन उत्तराखंड में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसे “बूढ़ी दिवाली” भी कहा जाता है. यह पर्व उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं का हिस्सा है, और इसकी अनूठी परंपराओं और सांस्कृतिक नृत्य-गान के साथ मनाया जाता है.

 

इगास बग्वाल सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति का प्रतीक है. दीपावली के 11 दिन बाद इस पर्व को मनाने के पीछे प्राचीन मान्यता है कि गढ़वाल में भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने का समाचार देरी से पहुंचा था, और पहाड़ के लोगों ने इस खुशी में अपनी दीपावली बाद में मनाई.*

 

इसके अलावा, वीर योद्धा माधो सिंह भंडारी के नेतृत्व में तिब्बत युद्ध में विजय के बाद जब गढ़वाली सैनिक 11 दिन बाद अपने गांव लौटे, तब दीप जलाकर उनका स्वागत किया गया और जीत की खुशी मनाई गई. दिवाली के ग्यारहवें दिन जब गढ़वाल के वीर सैनिकों ने विजय प्राप्त की थी, तो उस खुशी में पूरे गांव में दीप जलाए गए थे, और उसी दिन से इसे इगास बग्वाल के रूप में मनाया जाने लगा.*

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूमते लोग

 

हर साल इगास बग्वाल के दौरान उत्तराखंड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिसमें लोग पारंपरिक नृत्य और संगीत का आनंद लेते हैं. इगास पर्व पर ढोल-दमाऊ और रणसिंग जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज सुनाई देती है, और युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई जोश और उमंग के साथ इस पर्व का आनंद उठाता hai *

Uttarakhand Headline
Author: Uttarakhand Headline

Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles