डायट की प्राचार्य द्वारा साइबर क्राइम की घटनाओं का जिक्र किया गया की साइबर क्राइम कई तरीकों से हो रहा है जिसमें पढ़ा लिखा और जागरुक व्यक्ति भी इसका शिकार हो रहा है। जागरूकता कार्यक्रम में अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल कल्याण समिति के सदस्य रागिनी भट्ट एवं बाल संरक्षण अधिकारी विनीता उनियाल द्वारा भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , डीएलएड की प्रशिक्षणार्थी , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नई टिहरी , राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज नई टिहरी एवं अन्य स्कूलों के छात्र छात्राओं ने जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के सदस्य महिपाल सिंह नेगी, लक्ष्मी प्रसाद उनियाल, अमिता रावत एवं डाइट से वीर सिंह रावत, बाल संरक्षण इकाई से अमरदीप, नरेश, अब्दुल वकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी भी मौजूद रहे*