वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा बजट सत्र की तिथियों का एलान कर दिया है, जिसके तहत 18 फरवरी से 24 फरवरी के बीच देहरादून स्थित विधानसभा भवन में सत्र आहूत किया जाएगा।
दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने पहले इस बाबत घोषणा की थी कि आगामी बजट सत्र गैरसैंण में आहूत किया जाएगा, लेकिन हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार से अनुरोध किया था कि गैरसैंण में विधानसभा बजट सत्र कराए जाने की तैयारियां मुकम्मल नहीं हैं, जबकि देहरादून स्थित विधानसभा भवन पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। लिहाजा देहरादून विधानसभा भवन में ही बजट सत्र कराया जाए। ऐसे में अब राज्य सरकार ने देहरादून में ही विधानसभा बजट सत्र कराने का निर्णय लिया है।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि बजट सत्र 2025-26 देहरादून में 18 से 24 फरवरी की अवधि के बीच आयोजित किया जाएगा। राज्य के विभिन्न वर्गों जैसे व्यापारी, किसान, लघु उद्योग और शिक्षा आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सुझार्वो को उत्तराखंड के बजट में शामिल किया गया है। प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि जनहित भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करने की दिशा में बजट लाया जाएगा, उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से 200 से अधिक हित धारकों से सुझाव लिए गए हैं। राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना को यह बजट साकार करेगा।

Author: Uttarakhand Headline
Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308