सड़क कटिंग मामले पर ठेकेदारों द्वारा उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून(आरएनएस)। सड़क कटिंग शर्तों के उल्लंघन मामले पर यूपीसीएल के ठेकेदारों पर एक्शन हुआ है। डीएम के निर्देश पर तीन थानों में यूपीसीएल के ठेकेदारों पर एक साथ मुकदमे दर्ज हुए हैं। इससे पहले क्यूआरटी टीम को सड़क के निरीक्षण में खामियां मिली थी। जिस पर थाना राजपुर रोड, पटेलनगर और नेहरू कॉलोनी में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। शर्तों के मुताबिक, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक निर्माण कार्य की अनुमति थी, लेकिन दिन में ही काम किया जा रहा था। इसके अलावा बैरिकेडिंग समेत सुरक्षा इंतजामात भी नहीं थे। साथ ही खुदाई के बाद सड़क पर मलबा फैलाया जा रहा था। जिसके चलते आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

बता दें कि दून शहर की सड़कों पर विद्युत लाइन, सीवर लाइन भूमिगत आदि कार्य के सशर्त अनुमति के बावजूद भी कार्यदायी संस्था और ठेकेदार गंभीरता से काम नहीं कर रहे हैं। निर्माण कार्यों से जुड़े सामग्री खुले में अस्त व्यस्त पड़े रहते हैं। साथ ही गड्ढे खुले रहने से हादसे को न्यौता दे रहे हैं। जिसके चलते डीएम ने क्यूआरटी गठित सड़क पर चल रहे कार्यों को शर्तों के तहत करने के दिशा निर्देश दिए।

शतों के मुताबिक, निर्माण कार्यों के लिए रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक अनुमति थी, लेकिन दिन में ही निर्माण कार्य किया जा रहा था। अनुमति 100-100 मीटर की थी, लेकिन 300- 400 मीटर की सड़क खोदी जा रही थी। साथ ही बैरिकेडिंग और सुरक्षा इंतजाम भी नहीं थे। टीम ने संयुक्त निरीक्षण करने पर पाया कि यूपीसीएल (एडीबी) के ठेकेदार अनुमति की शर्तों का लगातार उल्लंघन करते पाए गए। जहां विद्युत लाइन बिछाने के लिए मार्ग पर कटिंग का कार्य किया जा रहा था।

यूपीसीएल (एडीबी) की ओर से देहरादून शहर की विद्युत लाइनों को अंडर ग्राउंड करने के लिए मार्ग कटिंग कर अपना केबल लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। जिस के लिए उन्हें (निरंजनपुर मंडी चौक से भूसा स्टोर तक) अनुमति प्रदान की गई थी। राजपुर रोड पर लाइनों को भूमिगत करने के लिए मार्ग कटिंग कर केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है। बार-बार अवगत कराए जाने के बाद भी ठेकेदार की ओर से शर्तों का उल्लंघन कर अव्यवस्थित तरीके से कार्य किया जा रहा था।

यूपीसीएल (एडीबी) की ओर से देहरादून शहर की विद्युत लाइनों को अंडर ग्राउंड करने के लिए मार्ग कटिंग कर अपना केबल लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए उन्हें धर्मपुर-रिस्पना मार्ग और माता मंदिर मार्ग (पेट्रोल पंप से रेलवे फाटक के बीच) सशर्त अनुमति प्रदान की गई थी, लेकिन नियमों और शर्तों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था। जिस पर यह कार्रवाई की गई है।

क्यूआरटी टीम के संयुक्त निरीक्षण में पाया गया कि मानकों और शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा था। जिस पर सख्त एक्शन लेते हुए अलग-अलग थाने में यूपीसीएल और एडीबी की ओर से काम कर रही अनुबंधित फर्मों पर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। कार्यों को मानकों के तहत करने और कार्यों के दौरान आम जनता की सुविधा एवं सुरक्षा इंतजाम को लेकर चेताने के बाद भी लापरवाही बरती जा रही थी, जिस पर सख्त एक्शन लेते हुए तीन संबंधित थाना राजपुर रोड, पटेलनगर, नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

– सविन बंसल, जिलाधिकारी, देहरादून

Uttarakhand Headline
Author: Uttarakhand Headline

Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles