निकाय चुनाव में भाजपा को बैलेट की जगह बाहुबली पर भरोसा : सूर्यकांत धस्माना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, उत्तराखंड़ में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में हार के डर से पहले तो पिछले एक साल से चुनावों को लगातार टालने में लगी रही और अब जब कोर्ट के हस्ताक्षेप से राज्य में निकाय चुनाव हो रहे हैं तो सम्भावित हार का खतरा देख कर भाजपा बाहुबल और सरकारी मशीनरी के दम पर लोकतंत्र की ह्त्या करने का प्रयास कर रही है जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही और आरोप लगाया कि हरिद्वार जनपद में सरकार व भाजपा के दबाव में नगरपालिका पारिषद मंगलौर के कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम, हरबटपुर देहरादून में नगर पंचायत प्रत्याशी यामिनी रहेला व देहरादून नगर निगम पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 49 इलियास अंसारी के नामांकन भाजपा के दबाव के चलते गलत तथ्यों के आधार पर निरस्त कर दिए गए उन्होंने कहा कि मंगलौर के कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम इससे पहले चार बार चुनाव लड़ चुके है और चारों बार उनके विरुद्ध नजूल की भूमि कब्जाने का आरोप उनके विरोधी लगाते रहे किन्तु हर बार उनके विरुद्ध लगाई गई आपत्तियों गलत पायी गयी और इस बार भी वही आपत्तियों लगायी गयी और इस बार सरकार व भाजपा के दबाव में उनका नामांकन रद्द कर दिया गया धस्माना ने आरोप लगाया कि देहरादून के चार सिटिंग कांग्रेसी पार्षदों के नामांकन रद्द करवाने के लिए रायपुर के विधायक ने सारी मर्यादा को तोड़ते हुए नगर निगम प्रशासन और आरओ पर अनुचित दबाव बनाने की कोशिश की जिसकी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुरजोर विरोध किया, धस्माना ने कहा कि लगातर दो दिन तक भाजपा विधायक उमेश काउ दल बल के साथ नगर निगम पहुंच कर मुख्य नगर अधिकारी श्रीमती नमामी बंसल, अतिरिक्त मुख्य नगर अधिकारी बिनवाल व आरओ पर दबाव बना कर कॉंग्रेस प्रत्याशियों मुकीम अहमद, 47 से रॉबिन त्यागी, 49 से इलियास अंसारी, वार्ड 3 से अनिल छेत्री के नामांकन रद्द करवाना चाहते थे किंतु प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, वे स्वयं, महानगर अध्यक्ष डाक्टर जसविंदर सिंह गोगी ,पूर्व विधायक राजकुमार और सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक उमेश शर्मा का कड़ा विरोध करने से विधायक उमेश शर्मा के इरादे कामयाब नहीं हो पाए किन्तु आरओ द्वारा इलियास अंसारी का नामांकन गलत तथ्यों के आधर पर खारिज कर दिया जो सर्वथा अनुचित है श्री धस्माना ने कहा कि वे मंगलौर हरबटपुर और भगत सिंह कालोनी की ओर से आरओ के निर्णय को चुनौती देंगे। इस अवसर पर वार्ड की अधिकृत प्रत्याशी संगीता गुप्ता के समर्थन में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल करने वाली श्रीमती प्रियंका अग्रवाल ने अपना नाम वापस लेने की घोषणा की।

धस्माना ने कहा कि चुनाव में हार जीत का निर्णय जनता के ऊपर छोड़ना चाहिए ना कि अधिकारियों पर दबाव बना कर विरोधी का नामांकन खारिज कर बेईमानी से जीत हासिल कर श्री धस्माना ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी निकाय चुनाव के लिए शीघ्र अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगी और राजधानी देहरादून के लिए अलग से अपना दृष्टि पत्र जारी करेंगे

इस अवसर पर वार्ड 11 से कॉंग्रेस प्रत्याशी मोनिका के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता सुरेश पटेल, मदन ढोंगया, ललिता, आशीष गिल,उषा देवी, सोवन सजवाण , दीप चन्द सिसोदिया , लीला और वार्ड 44 से आम आदमी पार्टी के विशाल बंसल, उषा, पूजा, जाहीद, अमन धीमान, सुमित्रा ने आप छोड़ कर कांग्रेस में शामिल

Uttarakhand Headline
Author: Uttarakhand Headline

Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles