उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामनगर : उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 एवं परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 का परीक्षाफल घोषित किया गया। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।

पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया। रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, पौड़ी गढ़वाल की आयुष ने तीसरा स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल परीक्षा 2024 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 115666 थी। हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 112377 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 100179 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

कुल परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 रहा। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.56 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 58.80 रहा। प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में J.B.S. G.I.C. GANGOLIHAT PITHORAGARH की छात्रा PRIYANSHI RAWAT ने हाईस्कूल परीक्षा में 500/500 कुल 100% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में JANTA H.S.S. MANIPUR CHAKA RUDRAPRAYAG के छात्र SIVAM MALETHA ने हाईस्कूल परीक्षा में 498/500 कुल 99.60% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में SVM I.C. SRIKOT GANGANALI PAURI GARHWAL के छात्र AYUSH ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500 कुल 99.00% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10594 तथा प्रतिशत 09.42 रहा है।

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 31116 तथा प्रतिशत 27.68 रहा है।

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 44320 तथा प्रतिशत 39.43 रहा है।

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 14139 तथा प्रतिशत 12.58 रहा है

प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा-2024 में जनपद बागेश्वर कुल 95.42% परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2024 में परीक्षाफल वर्ष 2023 की तुलना में 03.97 बिन्दु प्रतिशत अधिक रहा है

Uttarakhand Headline
Author: Uttarakhand Headline

Chief Editor . Shankar Datt , Khatima, u.s.nagar , Uttarakhand,262308

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

Read More Articles